फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने सौरव गांगुली को खेल मंत्री बनाने का वादा किया

sarकोलकता। भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को भाजपा ने अगले साल होने वाले आम चुनावों में उसके टिकट पर मैदान में उतरने की पेशकश की है। गांगुली ने हालांकि अभी फैसला नहीं किया है कि वह इस पेशकश को स्वीकार करेंगे या नहीं। जानकारी के अनुसार यह पेशकश भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने की है जिन्होंने पार्टी के केंद्र में सत्ता में आने पर बंगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी को कैबिनेट में खेल मंत्री बनाने का वादा किया है। एक प्रमुख बंगाली दैनिक में गांगुली के हवाले से कहा गया कि हां, मेरे पास पेशकश है। लेकिन मैंने अब तक फैसला नहीं किया हैं कि क्या करूं। मैं पिछले कुछ दिनों से व्यस्त हूं। मैं जल्द ही आपको बताऊंगा। गांगुली नवंबर के मध्य में एक मित्र के जरिये वरुण गांधी से मिले थे जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं जिसमें भाजपा की एकमात्र सीट दार्जीलिंग में है। इस रिपोर्ट पर हालांकि गांगुली से प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है।

Related Articles

Back to top button