उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

मोदी सरकार ने जनता को दिया धोखा बसपा अपने वोट भाजपा को करेगी ट्रांसफर

bspमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा को घेरते हुए कहा है कि सपा सरकार आती है तो भाजपा बढ़ जाती है। इसका कारण है कि बसपा अपना वोट भाजपा को ट्रांसफर कर देती है । लोकसभा चुनाव में बसपा ने ऐसा किया और इसीलिए जीरो पर सिमट गई। केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी हमारे खिलाफ साजिश है।

कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मेट्रो और एक्सप्रेस वे बनाने से मायावती को किसने रोका था। वह स्मार्ट फोन का बटन दबा दें तो जानें।

कांग्रेस से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव लेंगे। गठबंधन होने पर सपा 300 से ज्यादा सीटे जीतेगी। टिकटों के बंटवारे और कटने-फिर मिलने पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ाएगी। कौन चाहता है कि हारने वाले को टिकट दिया जाए। टिकट बदलते रहते हैं लेकिन सपा फिर से सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे पर वह अपनी राय सपा अध्यक्ष को देंगे। अवधेश प्रसाद के बेटे के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नेताजी से बात करूंगा ताकि टिकट वापस मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अतीक अहमद के लिए प्रचार करने के सवाल पर कहा कि अगर मुङो कोई बुलाएगा तो मैं उसका प्रचार करने जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख का इंतजार सबसे ज्यादा मुङो है। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को हमीरपुर जा रहे हैं जहां वह रथ भी चलाएंगे और बहुत सारी योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। नोटबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता पांच साल इंतजार नहीं करती। एक बार फिर लाइन लगेगी और वो तय करेगी सरकार। नोटबंदी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल के क्षेत्र में सबसे ज़्यादा काम यूपी सरकार ने किया। केन्द्र सरकार कैशलेस की बात कर रही है तो वे बताएं कि इसके लिए क्या तैयारी की गई? तैयारी की गई होती तो कोहरे और ठण्ड में जनता लाइनों में लगी न होती।

Related Articles

Back to top button