राजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार में शामिल होंगे जेडीयू के दो सांसद, केसी त्यागी बन सकते हैं मंत्री

सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद बड़ा फैसला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि नीतीश की जेडीयू के दो सांसद मोदी सरकार में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव केसी त्यागी केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं। ये फैसला अगस्त में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में लिया जा सकता है। बता दें कि जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झटका देते हुए बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली है।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

मोदी सरकार में शामिल होंगे जेडीयू के दो सांसद, केसी त्यागी बन सकते हैं मंत्रीनीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर रिकॉर्ड छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस नई सरकार में जेडीयू और बीजेपी के 13-13 मंत्री होंगे, जो नई सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद शपथ ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: नीतीश और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं : वीरेंद्र

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी-जेडीयू सरकार बनने पर नीतीश-सुशील को बधाई दी है। शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए ये फैसला लिया। नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।

 
 

Related Articles

Back to top button