फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी से लड़ना है तो 2019 नहीं 2024 की तैयारी करो :उमर अब्दुल्ला

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सुनामी है ना कि एक छोटे तालाब में उठने वाली लहर| उमर ने कहा कि विपक्ष को 2019 को भूलकर 2024 के आम चुनावों के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए|

मोदी के मुकाबले कोई नहीं’

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि देशभर में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मोदी का मुकाबला कर सके और कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो 2019 में बीजेपी को चुनौती दे सके| जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को केवल आलोचना करने के बजाय एक सकारात्मक विकल्प के रूप में अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है और अन्य राज्यों के नतीजे यह उम्मीद जगाते हैं कि बीजेपी अपराजेय नहीं है|

उमर पर बिफरी कांग्रेस

मोदी और बीजेपी की तारीफ करने से बिफरी कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए और अपने लोगों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अच्छा होगा कि राज्य के नेता राष्ट्रीय राजनीति पर बयान देने के बजाए अपने राज्य और वहां के लोगों पर ध्यान दें| उमर अब्दुल्ला हमारे मित्र हैं, हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू-कश्मीर के मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है|

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पीडीपी से बुरी तरह हार गई और आज तक अपनी जड़ें नहीं जमा सकी| उन्होंने कहा, कांग्रेस उसका सहयोग करेगी, हमने साथ मिलकर सरकार चलाई है| अच्छा होगा कि क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय राजनीति पर बयान देने के बजाए अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें| उन्होंने कहा, ट्विटर पर लगे रहने के बजाए उनके लिए अच्छा रहेगा कि अपना ध्यान लोगों की समस्याओं पर लगाएं, इससे आगामी चुनाव में उनके अनुभव अच्छे रहेंगे|

Related Articles

Back to top button