अन्तर्राष्ट्रीय

मौजूदा लेफ्ट पीएम रॉबर्ट फीको ने जीता स्लोवाकिया चुनाव: एग्जिट पोल

Chairman of the SMER-Social Democracy party Robert Fico arrives at its party's headquarters to watch the results of the general elections in Bratislava, Slovakia, Saturday, March 5, 2016. Polls opened on Saturday in Slovakia's parliamentary election with the ruling party of Prime Minister Robert Fico campaigning on an anti-migrant ticket. (AP Photo/Petr David Josek)
Chairman of the SMER-Social Democracy party Robert Fico arrives at its party’s headquarters to watch the results of the general elections in Bratislava, Slovakia, Saturday, March 5, 2016. Polls opened on Saturday in Slovakia’s parliamentary election with the ruling party of Prime Minister Robert Fico campaigning on an anti-migrant ticket. 

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ब्रतिस्लावा: मौजूदा लेफ्ट प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको ने स्लोवाकिया का आम चुनाव जीत लिया है लेकिन शरणार्थियों के विरोध में कड़ी नीतियों के चलते वह संसद में अपना बहुमत खो बैठे हैं।

एक निजी टीवी स्टेशन के एग्जिट पोल में दिखाया गया कि उनकी स्मेर-सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी 27.3% वोट ले रही है। इसके बाद उदार फ्रीडम एंड सोलिडेरिटी पार्टी है, जिसे 13.3% वोट मिल रहे हैं। कंजर्वेटिव ओलेनो-नोवा को 11.2% वोट मिलते दिखाया गया।

एग्जिट पोल के अनुसार, कम से कम सात अन्य दलों ने भी संसद में प्रवेश लिया, जिनमें से धुर-दक्षिण पंथी स्लोवाक नेशनल पार्टी को 8% वोट मिलने का जिक्र किया गया। इसे विश्लेषक फीको गठबंधन के संभावित सहयोगी के रूप में देख रहे हैं।

मतदान खत्म होने के कुछ ही मिनट पहले अपनी स्मेर-एसडी पार्टी के मुख्यालय पर पहुंचे फीको ने संवाददाताओं से कहा, यह एक बड़ा उलट-फेर है और संसद में राजनीतिक दलों की एक बड़ी संख्या होने वाली है। मारियन मोटलेबा के नेतृत्व में धुर दक्षिण पंथी राष्ट्रवादी एलएस-नासे स्लोवेंस्को (हमारा स्लोवाकिया) भी 150 सीट वाली संसद के लिए 6.8% वोट हासिल करती दिखी। सजातीय हंगरी अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करती मोस्ट-हिड 7.30% और उदार सीएट पार्टी 6.7% वोट लेती दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button