उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यहां जानें, कब से कब तक होंगी लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

shivpal-singh-yadav-563a3888a31de_exlstयूपी के कैबिनेट मंत्री और सपा के मुख्य प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि बुक्कल नवाब ने भव्य राम मंदिर बनने की बात कही है लेकिन अयोध्या में नहीं।

अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अदालत का फैसला आने तक वहां न कोई ईंट उठेगी और न ही लगेगी।

शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हताशा और निराशा में भाजपा नेता राम मंदिर बनाने की बात करने लगे हैं। वे स्थान बताएं कहां राम मंदिर बनाना चाहते हैं।

शिवपाल बोले, अयोध्या का मामला को अदालत में विचाराधीन है। कोर्ट का फैसला आने तक अयोध्या में न कोई ईंट उठेगी न लगेगी। इस मुद्दे पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दी जाएगी।

बुक्कल नवाब द्वारा राम मंदिर के लिए 10 लाख रुपये और सोने का मुकुट दिए जाने पर शिवपाल ने कहा कि बुक्कल ने भव्य राम मंदिर की बात कही है। जगह नहीं बताई है।

बुक्कल खुद भी भव्य मंदिर बनवा सकते हैं। चूंकि अयोध्या का विवाद कोर्ट में है, इसलिए वहां यथास्थिति कायम रहेगी।

Related Articles

Back to top button