करिअर

यहां टीचर पद के लिए हो रही सीधी भर्ती, ऐसे होगा सलेक्शन

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) ने टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट टीचर्स, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स और प्राइमेरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगा और सलेक्शन के लिए सीधे परीक्षा देनी होगी. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप लिखित परीक्षा में भाग ले सकते हैं.यहां टीचर पद के लिए हो रही सीधी भर्ती, ऐसे होगा सलेक्शन

पद का विवरण- इन पदों के लिए पदों की संख्या तय नहीं की गई है. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 27500 रुपये, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पद के लिए 26250 रुपये और प्राइवेरी टीचर को 21250 रुपये पे-स्केल दी जाएगी.

योग्यता

पीजीटी- उम्मीदवार के पास 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री की होनी आवश्यक है.

टीजीटी- उम्मीदवार को 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

पीआरटी- उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ ही डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना आवश्यक है.

आयु सीमा

भर्ती में पीजीटी पद के लिए 40 साल, टीजीटी के लिए 35 साल और पीआरटी के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

जॉब लोकेशन

झारखंड

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के साथ लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा और अपने प्रमाण पत्र जमा करने होंगे.

लिखित परीक्षा की तारीख- 26, 27 फरवरी और 3 मार्च 2018

Related Articles

Back to top button