टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

यहां रोज बांटे जा रहे हैं 5 हजार खाने के पैकेट, कोई नहीं रहेगा भूखा

आगरा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल में लॉकडाउन है. किसी को निकलने की अनुमति नहीं है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते सारे काम-धंधे बंद हो गए हैं और कई दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. वो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे वक्त में आगरा के शूज एक्पोर्टर पूरन डावर ने उन गरीब लोगों की मदद करने की ठानी जो इस वक्त दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं. बीते गुरुवार को मजदूरों और सड़क के रास्ते पैदल ही अपने घर जा रहे लोगों में बड़ी संख्या में खाने के पैकेट बांटे गए, जिससे मजदूरों को बड़ी राहत मिली. इन खाने के पैकेटों में सब्जी और पुलाव रखे गए हैं. खाने को लोगों में बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आगरा से संचालित सक्षम फाउंडेशन के संस्थापक पूरन डावर का कहना है कि प्रतिदिन 5,000 खाने के पैकेट बांटे जाएंगे.

आगरा प्रशासन ने भी कंधे से कंधा मिलाकर हमारा सहयोग किया है. गौरतलब है कि इन खाने के पैकेटों को बांटने में आगरा प्रशासन, पुलिस और आगरा जोन के एडीजी खुद भी मदद कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button