स्पोर्ट्स

यह कारमाना करने वाले रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज

rohit-sharmaनई दिल्ली (3 अक्टूबर): वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले टी-20 मैच में 106 रन बनाने के साथ रोहित ने यह उपलब्धि हासिल की।

रोहित ने इसके साथ एक और उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा (106) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़े भारतीय स्कोर का भी रिकार्ड बना दिया। रोहित ने मात्र 66 गेंदों पर 106 रन की पारी में 12 चौके और पांच जबरदस्त छक्के लगाए। उन्होंने विराट कोहली (43) के साथ दूसरे विकेट के लिये 12.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी की।

रोहित ने टी-20 में अपना पहला, भारत का दूसरा और ओवरऑल दुनिया का 15वां शतक बनाया। रोहित ने अपनी इस पारी से सुरेश रैना के 101 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

 
 
 

Related Articles

Back to top button