अजब-गजब

यह कैसा गांव, जहां के लोग कई दिनों तक सोते रहते हैं


अस्ताना : कजाकिस्तान में एक छोटा-सा गांव है कचाली। इस गांव में 2010 में एक ऐसी घटना हुई, जिसके बाद ये गांव पूरी दुनिया में मशहूर हो गया। यह जानकर आश्यर्च होगा कि इस गांव के लोग अचानक काफी गहरी नींद में सोने लगे। वे एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि कई दिनों और कई महीनों तक इसी गहरी नींद में सोए रहते हैं। जब लंबे अंतराल के लिए लोग यहां गहरी नींद में सो जाते हैं, जब वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस रहस्य के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्हें इसका कोई ठोस आधार नहीं मिला। उनका मानना है कि गांव की बनावट और मौसम के कारण यहां के लोग इतनी गहरी नींद में सोते हैं। जब हवा में कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है तो लोग गहरी नींद में चले जाते हैं, वहीं इसका यहां के जानवरों पर कोई असर नहीं पड़ता है, ये जानकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं। अपनी इसी खासियत की वजह से ये गांव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button