उत्तर प्रदेशराजनीति

यादव परि’वार’ में आज शक्ति परीक्षण,पहुंचे 100 से ज्यादा विधायक

upयूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव परिवार बिखर चुका है। एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता के आरोप में बेटे अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने बिना हक पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का ऐलान किया है। एसपी मुखिया ने कहा कि इन सबमें अखिलेश भी रामगोपाल के साथ हैं, लिहाजा दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस पूरी घटनाक्रम के बाद बैठकों का दौर शुरु हो गया है।

– इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा है कि वो अखिलेश यादव या फिर मुलायम सिंह दोनों में से किसी के भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। अखिलेश यादव की बैठक के लिए विधायकों और मंत्रियों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू। फिलहाल 100 विधायक और 12 मंत्री पहुंच चुके हैं। इस बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button