फीचर्डराष्ट्रीय

यादव सिंह के खिलाफ जांच करेगी एसआईटी

yadavनई दिल्ली: विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने शनिवार को सीबीडीटी की अध्यक्ष अनिता कपूर के साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह के संदर्भ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा की। चूंकि यह जांच महानिदेशक, लखनऊ द्वारा की जा रही है, अत: सीबीडीटी की अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे यादव और अन्य संबद्ध व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी, बरामदगी और अन्य उचित कार्रवाइयों की निगरानी करें। महानिदेशक, जांच अधिकारी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि वे समुचित कार्रवाई कर सकें और मनीलांड्रिग के दृष्टिकोण से मामले की आगे जांच कर सकें। इसके बाद विशेष जांच दल मामले की जांच पर आगे निगरानी रखेगा। गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिन पहले वित्तमंत्रालय के अधिकारियों, सीबीडीटी व ईडी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। केंद्र सरकार भी पूरे मामले पर पैनी नजर रख रही है। पूरे मामले में कई रसूखदार लोगों पर जांच एजेंसियों की निगाह है। यह माना जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह ने अपनी जो हैसियत बनाई उसके पीछे कई बड़े राजनीतिज्ञों व नौकरशाहों का हाथ था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button