ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

युवराज सिंह ने कहा—सुरेश रैना लय में नहीं लेकिन धोनी का सपोर्ट हासिल था

नई दिल्ली : क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि किसी भी कप्तान का अपना मनपसंद खिलाड़ी होना आम बात है और जब महेंद्र सिंह धोनी की आती है तो वह सुरेश रैना थे, जिन्हें इस पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन हासिल था। भारत के सीमित ओवरों के महानतम क्रिकेटरों में से एक युवराज ने बताया कि किस तरह 2011 विश्व कप के दौरान धोनी को चयन को लेकर सिरदर्द का सामना करना पड़ा, जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में उनके, यूसुफ पठान और सुरेश रैना में से किसी दो को चुनना था। युवराज सिंह ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ”सुरेश रैना को तब काफी समर्थन हासिल था, क्योंकि धोनी उनका समर्थन करते थे। सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं और मुझे लगता है कि उस समय माही ने रैना का काफी समर्थन किया।” अंतत: तीनों खिलाड़ियों ने प्लेइंग इलेवन (पठान को हालांकि टूर्नामेंट के बीच में प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया) में जगह बनाई और युवराज की भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका रही।

उन्होंने कहा, ”उस समय यूसुफ पठान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और मैं भी अच्छा कर रहा था और विकेट भी हासिल कर रहा था। जबकि सुरेश रैना उस समय अच्छी लय में नहीं थे।” युवराज ने कहा, ”उस समय हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर नहीं था और मैं विकेट हासिल कर रहा था इसलिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं था।” युवराज सिंह ने युवा प्रतिभा को निखारने के लिए सौरव गांगुली की सराहना की और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष को अपना पसंदीदा कप्तान चुना। उन्होंने कहा, ”दादा मेरे पसंदीदा कप्तान हैं। उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया, सबसे अधिक।

Related Articles

Back to top button