फीचर्ड

यूजर्स का डेटा मांगने वाले एप के ‘बुरे दिन’ होंगे शुरु!

नई दिल्ली: जब हम और आप किसी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वह आपसे आपके कई तरह ऐक्सेस मांगता है. कुछ मोबाइल एप्स फोन ग्राहकों की सूचनाओं को मांगने के मामले को टेलीकॉम रेगूलेटरी (ट्राई) गंभीरता से ले रहा है.यूजर्स का डेटा मांगने वाले एप के 'बुरे दिन' होंगे शुरु!नियामक के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ मोबाइल एप्स ऐसे सूचनाएं मांगते हैं जिनका उनके कामकाज से कोई लेना देना नहीं होता. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि नियामक की इस पर निगाह है वह जल्द डाटा गोपनीयता और सुरक्षा पर विचार विमर्श शुरू करेगा.

शर्मा ने कहा, ‘‘कोई ऐप क्या करती है और क्या सूचना मांगी जा रही है इसमें तालमेल होना चाहिए. इस पर हम परिचर्चा पत्र लाएंगे. इस पर काम चल रहा है.’’ शुक्रवार को केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि प्रयोगकर्ता के आंकड़े जीवन के अधिकार और व्यक्तिगत आजादी का हिस्सा है जो संविधान के तहत दिया गया है. इसके संरक्षण के लिए जल्द नियमन लाया जाएगा.

शर्मा ने हालिया साक्षात्कार में हालांकि इस मामले का उल्लेख नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसी मोबाइल ऐप द्वारा यदि कोई सूचना मांगी जाती है तो वह तार्किक होनी चाहिए और सामान्य प्रक्रिया में न्यूनतम सूचना के सिद्धान्त का अनुपालन किया जाना चाहिए.

शर्मा ने कहा कि यदि किसी ऐप को इससे मतलब नहीं है कि प्रयोगकर्ता पुरुष है या स्त्री तो इसका व्यापक सिद्धान्त है कि इसके बारे में नहीं पूछा जाना चाहिए. हालांकि, ट्राई प्रमुख ने यह नहीं बताया कि क्या इस तरह के विचार विमर्श से डाटा गोपनीयता और सुरक्षा पर नियम या नियमन आएंगे. उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा.

Related Articles

Back to top button