अन्तर्राष्ट्रीय

यूनाइटेड एयरलाइंस ने यात्री को घसीटने के मामले में मांगी माफी

शिकागो (एजेंसी)। अमेरिकी विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने यात्री को घसीटकर विमान से उतारने की घटना के चलते विवादों से घिरी होने के बाद आखिरकार माफी मांग ली है। साथ ही एयरलाइन के कामकाज के तरीके की पूर्ण समीक्षा का वादा किया है। बता दें कि रविवार को एक विमान में एयरलाइन के कर्मियों द्वारा एसियाई मूल के यात्री से अभद्रता किए जाने की व्यापक आलोचना हुई थी और एयरलाइन ने इसके लिए शुरूआती स्पष्टीकरण भी दिया था।

दुनियाभर में देखी जा चुकी तस्वीरों में एक यात्री को जबरन घसीटते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वह खून से लथपथ है। इस पूरे घटनाक्रम को यात्रियों ने वीडियो के रूप में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। डॉ. डेविड डाओ ने अतिरिक्त बुकिंग वाले विमान से ‘उतरने’ से इंकार कर दिया था। यह एयरलाइन अतिरिक्त बुकिंग की स्थिति में अकसर ऐसा करती है लेकिन इस घटना के बाद से उसका यह तरीका जांच के दायरे में आ गया है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑस्कर मुनोज कहा कि मैं विमान में हुई घटना को लेकर अब भी व्यथित हूं और मैं विमान से जबरन हटाए गए यात्री से और विमान में सवार सभी यात्रियों से दिल से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और हम इसे ठीक करने की दिशा में काम करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button