उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यूपी: कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानी चुनाव की मतगणना जारी

Panchayat-Election-2015-Resultलखनऊ: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान पद के चुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7बजे एक साथ 819 स्थानों पर शुरु हो गयी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने आज यहां बताया कि इस चुनाव के नतीजे आयोग की वेबसाइट पर लाइव अपलोड होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के चुनाव की मतगणना सूबे के सभी 817 ब्लॉक में कराई जा रही है। दो ब्लॉक बल्लारी और बनियाखेंडा ऐसे हैं जिनकी सीमाएं संभल तथा मुरादाबाद दो जिलों में बटी हैं लिहाजा इनकी मतगणना दो-दो जिलों में चल रही है। इसलिए सूबे के 819 ब्लॉक में यह मतगणना हो रही है। अग्रवाल ने बताया कि मतों को गिनने के लिए 33 हजार टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर पांच-पांच कर्मियों को तैनात किया गया है। सूबे के करीब 59 हजार ग्राम प्रधान और सदस्यों के चुनाव चार चरण में कराए गए हैं। अग्रवाल के अनुसार जिन न्याय पंचायतों में 15 से कम बूथ हैं या फिर सात से कम ग्राम पंचायतें हैं उनमें तीन-तीन टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के दौरान किसी भी अभिकर्ता अथवा मतगणना कर्मी को मोबाइल प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। साथ ही विजेता द्वारा विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 98 कंपनियों के साथ ही पुलिस को तैनात किया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतगणना स्थलों से आठ किलोमीटर की परिधि में आने वाली सभी शराब और मादक पदार्थो की दुकानें आज एहतियातन बंद हैं।
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर को छोड़कर सूबे के सभी 74 जिलों में ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान पद का मतदान 28 नवंबर से चार चरणों में कराया गया था। इसके पहले क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव पिछले महीने संपन्न कराया जा चुका है। गौतमबुद्धनगर में तकनीकी कारणों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराये गये। ग्राम प्रधानी चुनाव की मतगणना व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुयी है। मतगणना का काम आज ही संपन्न हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button