फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

यूपी के जेलों में छापा मारा

raid-in-jailलखनऊ : उत्तर प्रदेश कई जिला जेलों में रविवार को छापा मारा गया। अचानक हुई इस छापेमारी से जेलों में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रतापगढ़ जिला जेल में कैदियों के पास से चाकू और तेज धारदार हथियार बरामद हुए। इसके अलावा कई जेलों से मोबाइल फोन, कैश, शराब और बीयर की बोतलें, नशीले इंजेक्शन भी मिले हैं। देवेंद्र सिंह चौहान (डीजी, जेल) ने बताया कि ज्यादातर छापेमारी के दौरान जेलों में गुटखा, बीडी, सिगरेट, बीयर की बोतलें, मोबाइल, बेल्ट, छोटे चाकू और नकदी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, कहीं भी असलहे मिलने की सूचना नहीं है। प्रतापगढ़ की जेलों में छापेमारी के दौरान एक कैदी के पास से आठ हजार रुपये मिले हैं। सूबे में रविवार सुबह से ही गाजियाबाद, देवरिया, आजमगढ़ बरेली, बांदा, एटा, पीलीभीत, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ की जेल में आला अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी लगाया गया था। हर जिले के डीएम इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे। राजधानी लखनऊ की आदर्श जेल में की गई छापेमारी के दौरान डीआईजी आरके चतुर्वेदी और जिलाधिकारी राज शेखर ने जेल के अंदर जाकर तलाशी ली और कैदियों से बातचीत भी की। वहीं, लखनऊ आदर्श मंडल कारागार में छापेमारी करने पहुंचे लखनऊ रेंज के डीआईजी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ जेल में छापेमारी के दौरान एक छोटा चाकू, लाइटर, बेल्ट और बीड़ी-गुटखा जैसे प्रतिबंधित सामान मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button