ज्ञान भंडारफीचर्डस्पोर्ट्स

यूपी के फिरोज यूनुस खान ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

33वीं अखिल भारतीय डाक वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट

लखनऊ। यूपी के फिरोज खान ने 33 वीं अखिल भारतीय डाक वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान के लिए स्वर्ण पदकों का सूखा तोड़ते हुए वेटलिफ्टिंग के 105 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में चल रहे टूर्नामेंंट के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग के 105 किग्रा भार वर्ग में अमित शर्मा ने यूपी के लिए रजत पदक जीता। इसी के साथ मेजबान यूपी के खिलाड़ी इस टूर्नामेंंट में अब तक एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीत चुके हैं।
दूसरे दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
वेटलिफ्टिंग-  105 किग्रा से अधिक : स्वर्ण : फिरोज युनुस खान (यूपी), रजत: भगवन कुमार शेखावत (राजस्थान), कांस्य: पी. इसाकामुथु विनोथ (तमिलनाडु), 105 किग्रा:-स्वर्ण: सौरभ मेहता (राजस्थान), रजत: अमित शर्मा (यूपी), कांस्य: के. रविकान्त (आंध्र प्रदेश),
पावर लिफ्टिंग- 59 किग्रा : स्वर्ण : राजेश सुकरवारे (मध्य प्रदेश), रजत : राकेश कुमार (राजस्थान), कांस्य : संजय एन.मयेकर (महाराष्ट्र), 66 किग्रा : स्वर्ण: उपेंद्र कुमार (बिहार), रजत : एम. चंद्रशेखर (तेलंगाना), कांस्य : एस.मनीकनदन (तमिलनाडु), 74 किग्रा :-स्वर्र्ण अनिल कुमार (गुजरात), रजत : के.स्टीफन (तेलंगाना), कांस्य :  टी.धर्मराजन (तमिलनाडु)।

Related Articles

Back to top button