उत्तर प्रदेश

यूपी के 75 जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए खुलेंगे विशेष थाने: ऊर्जा मंत्री

लखनऊ: भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार प्रेजेंटेशन का दौर जारी है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगभग सभी विभागों का प्रेजेंटेशन ले चुके हैं। अब उनके मंत्री भी अपने विभागों का प्रेजेंटेशन ले रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पावर ग्रिड कॉपोरेशन लिमिटेड की प्रेजेंटेशन हुई जिसमें ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा मौजूद रहे प्रेजेंटेशन ख़त्म होने के बाद मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, पावर टू ऑल का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी जी का जो कथन है उसको हम साकार करेंगे। जहाँ जहाँ 10 प्रतिशत या कम लाइन लॉस है। वहां 24 घण्टे बिजली देगी सरकार। सभी 75 जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए थाने बनाए जाएंगे। वही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया की बिजली विभाग का 21 करोड़ का है बिजली बकाया है जिसमें 10 करोड़ केवल सरकारी विभाग पर बकाया है उन्होने कहा सभी लोग अपना बिजली भुगतान जल्द से जल्द कर दें उन्होने कहा सभी सरकारी विभाग में अब प्रीपेड मीटर लगेगा विभाग को जितनी बिजली चाहिये उतने का रिचार्ज कराना पड़ेगा साथ ही श्रीकांत शर्मा ने कहा घरों में लगे पुराने मीटर हटाए जाएंगे .

Related Articles

Back to top button