उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

यूपी चुनाव आज: छठे चरण में मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

गोरखपुर विधान सभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर मंडल की 28 सीटों के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है। संवेदनशील और अतिसंवदेन शील बूथों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ गांवों में भी पुलिस चहलकदमी कर रही। इसमें गोरखपुर की नौ, देवरिया की सात, कुशीनगर की सात और महराजगंज जनपद में विधान सभा की पांच सीटें हैं। इस पर कुल 366 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

गोरखपुर के गोरखनाथ स्थित बूथ पर साधुओं ने भी कतारबद्ध होकर किया मतदान। महराजगंज के सिसवा के प्राइमरी पाठशाला स्थित बूथ संख्या 332 पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़। कुशीनगर के सांसद राजेश पांडे ने कन्या प्रावि कसया में बूथ नंबर 276 के क्रमांक 218 पर वोट डाला। पोलिंग पर पहली बार वोट करने की ख़ुशी। महराजगंज के सिसवा के प्राइमरी पाठशाला स्थित बूथ में मतदाता अपना वोट डालते हुए दिखे| महराजगंज के एक मतदान केंद्र के बाहर कतारों में दिखे लोग|

Related Articles

Back to top button