उत्तर प्रदेश

यूपी जेलों में कैदियों से मिलने का समय अब होगा ऑनलाइन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री सरदार सिंह रामूवालिया ने कहा कि राज्य की सभी 65 जेलों में कैदियों से मिलने के लिए समय निश्चित करने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। संवाददाताओं से बात करते हुए यहां कल शाम उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने जिले से बाहर रहने वाले लोगों को अब ऑनलाइन सेवा मुहैया करवा दी है। इसके जरिए वह कही से भी कैदियों से मिलने का समय ऑनलाइन सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग कैदियों से मिलना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसमें उन्हें इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी और समय की जानकारी देनी होगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन कैदियों का रिहा करने पर भी विचार कर रही है जिनका व्यवहार जेल में सजा काटने के दौरान अच्छा रहा है। इसमें पुरूष कैदियों के लिए आयु सीमा 70 वर्ष और महिला कैदियों के लिए2015_12image_14_51_162497568yy1-ll 50 वर्ष तय की गई है।

Related Articles

Back to top button