उत्तर प्रदेश

यूपी पंचायत चुनावः तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
up electionलखनऊ: कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चौथे और अंतिम चरण में कल होने वाले मतदान में 3 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। अंतिम चरण में कुल 75 में से 74 जिलों के 190 विकास खण्डों में मतदान होगा। मतगणना एक नवम्बर को होगी। चुनाव के पहले चरण का मतदान 9 अक्टूबर को हुआ था जबकि दूसरे चरण में 13 अक्टूबर और तीसरे चरण में 17 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। दशहरा और मोहर्रम की छुट्टी की वजह से अंतिम चरण के मतदान में करीब 12 दिन का अंतराल रहा। राज्य के अपर निर्वाचन आयुक्त जे पी सिंह के अनुसार चौथे चरण में 843 जिला पंचायत और 97357 उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत के लिए चुनाव मैदान में है। इस चरण में करीब 2 करोड 71 लाख मतदाता है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 42513 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 18439 क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए 843 सदस्य चुने जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि अंतिम चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दुनिया के सबसे बडे इस ग्रामीण चुनाव में करीब 11 करोड 36 मतदाता है। पिछले तीनों चरणों में औसतन करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चुनाव में 3 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें 81068 सिविल पुलिस के और 4676 दूसरे जिलों के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। एक सौ 39 कम्पनी पीएसी की भी तैनाती की जा रही है। जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नवम्बर,दिसम्बर में होगा। गौतमबुद्धनगर जिले में जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव नही हुआ है क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में नियमानुसार पंचायत चुनाव नही हो सकता। जिले के गैरऔद्योगिक क्षेत्रों का परिसीमन कराकर वहां बाद में चुनाव कराए जाएंगे। कुल 77576 क्षेत्र पंचायतों और 3112 जिला पंचायत का चुनाव हो रहा है।

Related Articles

Back to top button