उत्तर प्रदेशफीचर्ड

यूपी बोर्ड टॉपर: तेजस्वी शिक्षक तो आईएएस बनना चाहती हैं प्रियांशी

तेजस्वी
प्रियांशी

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में घोषित हुए परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा तेजस्वी शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। फतेहपुर के एसजीएम आईसी राधा नगर के हाईस्कूल में पढ़ने वाली तेजस्वी ने बताया कि उसने आठ से नौ घण्टे की पढ़ाई की है। उसमें पूरा सहयोग माता-पिता का है। वह आगे चलकर शिक्षक बनकर गरीब बच्चों में ज्ञान की लौ जलाना चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी मां गृहणी हैं और पिता बिज़नेसमैन हैं। उनकी मां उन्हें घर में कोई काम नहीं करने देती हैं। लिहाजा उनका सारा वक्त पढ़ाई में बीतता है। उन्होंने बताया कि उनके इस सफलता का श्रेय सबसे पहले माता-पिता को जाता है। जिन्होंने उनका पढ़ाई में पूरा सहयोग किया और हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। इसके अलावा स्कूल के पिंसिपल की सख्ती और शिक्षकों ने भी भरपूर मेहनत की। वहीं दूसरी तरफ, इण्टरमीडिएट में फतेहपुर की एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम की छात्रा प्रियांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि ये उनके आशीर्वाद का ही नतीजा है। प्रियांशी ने कहा मेहनत की थी अब ख़ुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। वह आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं।

Related Articles

Back to top button