उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी बोर्ड परीक्षा : सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कामचोर!

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इण्टरमीडिएट की परीक्षा में पूछे गये प्रश्न से विवाद खड़ा हो गया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी ए के दूसरे प्रश्नपत्र जिसका पेपर कोड 117/2 323 (सीए) में सवाल पूछा गया कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के कर्तव्य के प्रति कामचोरी करने पर डीएम को शिकायती पत्र लिखें? फिलहाल इस प्रश्न को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने आंदोलन की घोषणा कर दी और प्रश्नपत्र बनाने वाले शिक्षक पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी का कहना है कि आखिर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों की क्या छवि समाज के सामने पेश की जा रही है? माध्यमिक शिक्षा विभाग ही जब ऐसे कार्य करवा रहा है तो यह चिंतनीय है। शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी बोर्ड के अधिकारियों की कड़ी आलोचना की। फेसबुक और व्हाटसएप ग्रुप पर शिक्षकों ने इसे बेहद शर्मनाक बताया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक यूपी बोर्ड परीक्षा में अब ड्यूटी न करने पर विचार कर रहे हैं। वहीं कोर्ट में मानहानि का वाद दायर करने पर भी विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button