उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड 2016 का परिणाम 15 मई को

board-exam_1463171760यूपी बोर्ड परीक्षा-2016 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 3749977 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 3043057 अर्थात कुल मिलाकर 6793034  परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से लगभग आठ लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी, इस प्रकार रिजल्ट में लगभग 60 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला होगा
परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड मुख्यालय पर 12.30 बजे सभापति अमरनाथ वर्मा एवं सचिव शैल यादव की ओर से की जाएगी। यूृपी बोर्ड इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम अमर उजाला की वेबसाइट www.amarujala.com, www.results.amarujala.com  पर देख सकते हैं।

परिणाम की घोषणा के लिए बोर्ड की ओर से एनआईसी (नेशनल इनफारमेटिक्स सेंटर) की मदद ली गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एनआईसी पर ई-मेल भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button