State News- राज्यउत्तर प्रदेश

लखनऊ की इस यून‌िवर्स‌िटी में शुरू हुई आवेदन प्रक्र‌िया, देखें

student-shimla_1457673126डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2016-17 में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म रविवार से मिलने शुरू हो गए। एडमिशन फॉर्म मिलने की अंतिम तारीख अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अलग-अलग रखी गई है। 

बीए, एमए जैसे परंपरागत पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम चार जून है। इस साल विवि में सेल्फ फाइनेंस आधार पर बीटेक की पढ़ाई शुरू होगी। 

पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru.up.nic.in के जरिए किया जा सकता है। वहीं ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड अथवा विश्वविद्यालय के प्रवेश काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीकॉम एलएलबी ऑनर्स, बीबीए, एमए, एमएसडब्ल्यू, एमएससी एवं एमसीए में प्रवेश फार्म के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छह सौ रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशिष्ट अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये फीस रखी गई है।

इन पाठ्यक्रमों में दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि चार जून है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म 20 जून तक जमा किए जा सकेंगे। 

इस साल से शुरू होने जा रही है बीटेक की पढ़ाई

 
प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। बीटेक सहित कई पाठ्यक्रमों के लिए होंगी प्रवेश परीक्षा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इस साल से बीटेक की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। 

बीटेक के साथ ही डीएड (विशेष शिक्षा), बीएड (विशेष शिक्षा), बीएड (विशेष शिक्षा)-ओडीएल, एमएड (विशेष शिक्षा), बीपीओ, बीएएसएलपी, एमबीए, एलएलएम, बीवीए और एमवीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म 14 मई तक जमा किये जा सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों की आवेदन फीस सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में 1000 रुपये तथा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये निर्धारित की गई है।
 

जानिए किसमें कितनी हैं सीटें

 
सीटों का विवरण
बीए    400
एमए हिंदी    40
एमए अंग्रेजी    40
एमए इतिहास    40
एमए अर्थशास्त्र    40                 
एमए राजनीति शास्त्र 40
एमए समाजशास्त्र    40
मास्टर ऑफ सोशल वर्क 40

बीवीए  50
एमवीए 32                
बीकॉम 120                
बीबीए   60                
एमकॉम  40                
एमबीए  120    
            
बीकॉम एलएलबी ऑनर्स 120        
एलएलएम 20
एमएससी फिजिक्स 40        
एमएससी केमिस्ट्री 40        
एमएससी अप्लाइड स्टैट 40        
एमएससी माइक्रो बायोलॉजी 40
एमसीए  60

एमसीए लेट्रल इंट्री 12
एमएससी आईटी 40
पीएचडी हिंदी    2
पीएचडी इंग्लिश 4
पीएचडी हिस्ट्री    16
पीएचडी इकोनोमिक्स 6

पीएचडी पॉलीटिकल साइंस 10
पीएचडी समाजशास्त्र     4
पीएचडी समाज कार्य    2
पीएचडी फाइन आर्ट    6
पीएचडी कॉमर्स        8
पीएचडी मैनेजमेंट    6
पीएचडी लॉ          4

पीएचडी केमिस्ट्री    6
पीएचडी एजूकेशन    6
पीएचडी अप्लाइड स्टैट    4
पीएचडी फिजिक्स    6
पीएचडी माइक्रोबायोलॉजी    2
पीएचडी आईटी            2
पीएचडी कंप्यूटर साइंस        2 

डीएड
एचआई    (श्रवण बाधित)    30
वीआई    (दृष्टि बाधित)        30
एमआर    (मानसिक मंदित)    30        
बीएड        
एचआई    (श्रवण बाधित)    30
वीआई    (दृष्टि बाधित)        30
एमआर    (मानसिक मंदित)    30        
बीएड (दूरस्थ शिक्षा)            500
बैचलर इन प्रॉस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटोक्सि    25
ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथालॉजी    25

एमएड         
एचआई    (श्रवण बाधित)        15
वीआई    (दृष्टि बाधित)        15
एमआर    (मानसिक मंदित)    15

Related Articles

Back to top button