उत्तर प्रदेश

यूपी में आग का कहर, दो अलग-अलग हादसों में 6 की मौत

fire-lakhimpurजेन्सी/  उत्तर प्रदेश में सोमवार की शाम आग का कहर देखने को मिला. यहां दो जिलों में लगी आग में सैकड़ों घर तबाह हो गए जबकि छ लोगों की मौत हो गई.

पहला हादसा सीतापुर जिले में हुआ जहां एक दलित बस्ती में लगी आग में झुलस कर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

दूसरे हादसा लखीमपुर खीरी जिले से है जहां तेज हवाओं से भड़की आग ने 200 से ज्यादा घरों को जला दिया जबकि चार महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि अंधड़ के दौरान सोमवार को लखीमपुर खीरी के गांव खैरीगढ़ और शाहजहांपुर के गांव लुकटहा में आग ने भयंकर तांडव मचाया. खैरीगढ़ में गन्ने की खोई जलाकर कोल्हू पर गुड़ बनाते वक्त उड़ी चिंगारी से लगी आग तेज अंधड़ की वजह से ऐसी प्रचंड हुई कि गांव के दो सौ से ज्यादा घर देखते-देखते स्वाहा हो गए.

इस आग में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा मवेशी भी मारे गए. इतना ही नहीं लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया.

 
 

Related Articles

Back to top button