उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में कौन होगा बीजेपी का सीएम चेहरा, कल मोदी करेंगे ऐलान!

big_389561_1446641839एजेंसी/ गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गोरखपुर को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। इस धनराशि से गोरखपुर में एम्स बनाया जाएगा। साथ ही अब 22 जुलाई को पीएम के गोरखपुर दौरे में यूपी बीजेपी का सीएम उम्मीदवार भी तय हो जाने की खबरें आ रही हैं।

बुधवार को सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘नए एम्स की स्थापना आबादी को सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करेगी जबकि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का बड़ा पूल तैयार होगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैयार की जा रही प्राथमिक और द्वितीयक स्तर की सुविधाओं के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।’ गोरखपुर एम्स की क्षमता 750 बिस्तरों की होगी और इसमें इमरजेंसी या ट्रॉमा और आयुष खंड होगा।

मोदी कैबिनेट के फैसले
1. नई ईवीएम की खरीद के लिए पहली किस्त मंजूर की. 14 लाख नई ईवीएम खरीदने के लिए 920 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया।
2. ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल 2016 को मंजूरी दी।
3. भारत-मोजांबिक के बीच एयर सर्व‍िसेज एग्रीमेंट को मंजूरी।
4. स्विस कन्फेडरेशन के साथ स्किल डेवलपमेंट समझौते को मंजूरी।
5. 1,000 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ सागरमाला विकास कंपनी के गठन को मंजूरी।

बता दें कि अब 22 जुलाई को प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ को यूपी बीजेपी का सीएम चेहरा बनाने का संकेत भी दे देंगे।

Related Articles

Back to top button