उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी में तेजी से हो रहा विकास : अखिलेश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

hsलखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उप्र में विकास का काम तेजी से हो रहा है। राज्य सरकार अपनी सभी योजनाओं को लागू करने में सबसे आगे है। लखनऊ में होटल ताज में आयोजित हिन्दुस्तान समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उप्र में लखनऊ सहित चार शहरों में मेट्रो का काम हो रहा है। मेरे कार्यकाल में ही तीन जगहों पर मेट्रो शुरू हो जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने कम समय में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। विकास के मामले में हमारा मुकाबला देश के राज्यों से नहीं, बल्कि विकासशील देशों से है।’’
उन्होंने कहा कि उप्र में चीनी, गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है। प्रदेश में इसी साल सिर्फ किक्रेट स्टेडियम ही नहीं, एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम भी बनेगा। आबादी तथा बाजार के हिसाब से उप्र कई देशों से बड़ा है। देश धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी रास्ते पर चलकर ही आगे बढ़ेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दो वर्षों के भीतर सोशल मीडिया पर समाजवादियों की सक्रियता बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो वर्ष तक हम थोड़ा सुस्त थे, लेकिन अब फिर वापसी करेंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की तारीफ को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि इसके पीछे ‘बड़ी राजनीति’ है। अब तो मोदी से सावधान रहना पड़ेगा। मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी को प्रधानमंत्री बनना होता है तो वह उत्तर प्रदेश में आकर जगह ढूंढ़ लेता है।

Related Articles

Back to top button