उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

यूपी में बोलीं शीला दीक्षित, बीजेपी नहीं हम बचाएंगे गायों को

गौरक्षा के समर्थन में शीला दीक्षित बोलीं- BJP वाले सिर्फ ‘गऊ’ की पूजा करते हैं रक्षा नहीं
sheela dikshitगाय पर हो रहे विवाद को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने बीजेपी पर निशाना साधा है। शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा, ‘बीजेपी वाले गऊ की पूजा तो करते हैं लेकिन, उनकी रक्षा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि गौरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है। गौशालाएं बननी चाहिए जिसमें गाय सुरक्षित रहे सके।’ गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फर्जी गौरक्षकों पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही राज्य सरकारों से नकली गौरक्षकों को चिन्हित करने के लिए कहा। शीला दीक्षित से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी गाय पर हो रहे विवाद को लेकर गौरक्षकों और आरएसएस को राय दी थी। नीतीश ने कहा कि अगर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के लोगों को गाय और नीलगायों से इतना ही प्यार है तो उन्हें गायों को ले जाकर शाखाओं में रख लेना चाहिए। नीतीश ने आगे कहा, ‘नीलगाय बिहार के किसानों के लिए भयंकर परेशानी बन गई थीं, लेकिन जब हम लोगों ने उन्हें मारने का फैसला किया तो मेनिका गांधी जानवरों के अधिकारों की बात करने लगीं। अगर गाय और नीलगाय के लिए इतनी ही हमदर्दी है तो उन्हें ले जाकर शाखा में रखना चाहिए। उन्हें बाहर लोगों की परेशानी बढ़ाने के लिए नहीं घूमने देना चाहिए।’
वहीं गौहत्या को लेकर हो रहे विवाद और गुजरात के ऊना में गौहत्या के आरोप में गौरक्षकों द्वारा दलितों की पिटाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘कुछ लोग रात में गैर कानूनी काम करते हैं और दिन में गौसेवक बन जाते हैं। मोदी ने दावा किया कि 70-80 प्रतिशत लोग नकली गौ-सेवक हैं। राज्य सरकारों को ऐसे लोगों का लेखा-जोखा तैयार करने को कहा। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर गाय कत्ल की वजह से नहीं प्लास्टिक खाने से मरती हैं। एक बार मैंने देखा कि एक गाय के पेट में से पूरे दो बाल्टी प्लास्टिक निकला। ऐसे गौ सेवकों से मेरा अनुरोध है कि वे गाय का प्लास्टिक खाना बंद करवा दें और लोगों द्वारा प्लास्टिक फेंकना बंद करवा दें तो वह असली सेवा होगी।’

Related Articles

Back to top button