उत्तर प्रदेशराजनीति

यूपी में हार की कगार पर बीजेपी, बिहार में राजद आगे

उत्तर प्रदेश और बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव की गिनती जारी है. साथ ही बिहार की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की गिनती हो रही है. हालांकि, सबकी निगाहें यूपी के फुलपुर और गोरखपुर सीट पर सबकी निगाहें हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि दोनों सीटों के रिजल्ट का असर अगले साल होने वाले आम चुनाव पर पड़ेगा. साथ ही इसे यूपी सीएम आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.यूपी में हार की कगार पर बीजेपी, बिहार में राजद आगे

बता दें कि गोरखपुर सीएम आदित्यनाथ और फूलपुर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट रही है, जिसपर उपचुनाव के लिए 11 मार्च को वोटिंग हुई थी. दोनों ही जगह मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखने को नहीं मिला था. गोरखपुर में जहां 47.75 फीसदी और फुलपुर में 37.39 फीसदी वोट पड़े थे.

दूसरी ओर बिहार के अररिया लोकसभा के लिए उपचुनाव में 57 फीसदी मतदान और बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में 54.03 फीसदी और 50.06 फीसदी मतदान हुआ.

 

Related Articles

Back to top button