उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को कराएगी तिरूपति-रामेश्वरम की तीर्थयात्रा

tirupati

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 1,००० से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को तिरूपति और रामेश्वरम की मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजने का फैसला किया है। धार्मिक मामलों के मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि तीर्थ यात्रा का यह प्रस्ताव राज्य के स्थायी वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुला है। इसे भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के द्वारा संचालित किया जाएगा। सहगल ने कहा कि चुने गए तीर्थयात्रियों को एक विशेष रेल के माध्यम से लखनऊ से तिरूपति और रामेश्वरम ले जाया जाएगा और उनके गृह जिला से लखनऊ तक की यात्रा की देखरेख उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा की जाएगी। सभी तीर्थ यात्रियों का बीमा कराया जाएगा और आईआरसीटीसी की 1,०44 सीटें इसके लिए आरक्षित की जाएंगी। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दो हेल्पलाइन नम्बरों की भी स्थापना की गई है। गौरतलब है कि ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ के तहत इसी वर्ष की शुरुआत में भी ऐसी ही यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश, अजमेर शरीफ और पुष्कर ले जाया गया था।

Related Articles

Back to top button