उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यूपी: सोने से पहले भूल गए मोमबत्ती बुझाना, घर मे लगी आग, 6 बच्चे जिंदा जले

fire-image-29-1461917708एजेंसी/ बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के किला छावनी इलाके के एक मकान में भीषण आग लगने से छह बच्चे जिंदा जल गए। जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त कोई भी घर का बड़ा आदमी मौजूद नहीं था। घर से सभी बड़े एक शादी समारोह में शामिल होने पीलीभीत गए थे। मारे गए लोगों में चार बहनें और उनके रिश्ते के दो भाई बहन शामिल हैं। आग मोमबत्ती से लगी थी। बिहार में आग की भयावह तस्वीरें, अब तक 73 की मौत

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। एसपी सिटी बरेली समीर सौरभ ने फोन पर बताया कि घर के लोग मोमबत्ती बुझाना भूल गए और सोने चले गए। संभवत: इसी कारण आग लगी । लोगों ने जब घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने दरवाजा खोला और पाया कि छप्पर गिर गया था। पुलिस ने बताया कि जिंदा जले बच्चों में 17 साल की सलोनी, 15 साल की संजना, 10 साल की भूरी, आठ साल की दुर्गा, नौ साल की महिमा और सात साल का देव उर्फ देवू हैं।

Related Articles

Back to top button