ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

ये क्या! सिर्फ 10 गेंद में जीत लिया टी-20 मैच

अनोखा मुकाबला : 20 रन, 10 विकेट और 11.5 ओवर में खत्म हुआ मैच


नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन्स क्वॉलिफायर्स के ग्रुप बी के मुकाबले में मलयेशिया ने म्यांमार को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। म्यांमार की हालत पतली थी। 10.1 ओवर में 9 रन के स्कोर पर उसके 8 बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। इसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया। बाएं हाथ के स्पिनर पवनदीप सिंह, ने म्यांमार के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। अपने चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ एक रन ही दिया। म्यांमार की ओर से सभी रन सिंगल्स में बने और यहां तक कि उसके छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम के अनुसार मलयेशिया को 8 ओवर में 6 रन का टारगेट दिया। उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए। उनके विकेट पियांग दनु ने लिए। इसके बाद सुहान अलागर्थनम ने मैच की इकलौती बाउंड्री (सिक्स) मलयेशिया को 1.4 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button