जीवनशैली

ये घरेलू चीजें हैं दमदार, मिल जाएगी पैरों की दुर्गंध से मुक्ति

odourfeet-5630a0246978a_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी:ये घरेलू चीजें इस्तेमाल करके देखिए बंद हो जाएगी पैरों से बदबू आना…

पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने में कारगर है बेकिंग सोडा। ये बैक्टीरिया को खत्म करता है। पैरों से बदबू आने पर हल्के गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पैर डालकर 15 से 20 मिनट के लिए बैठ जाएं। ऐसा कुछ दिनों तक करिए, पैर साफ भी हो जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
लैवेंडर ऑयल एंटी-फंगल होता है, जिससे पैरों की बदबू दूर होती है। यह न केवल अच्छी खूशबू देता है बल्कि बैक्टीरिया को मारने में भी असरदार है। इसके लिए हल्के गर्म पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की डालकर पैरों को उसमें डुबोकर रखें।
लैवेंडर ऑयल एंटी-फंगल होता है, जिससे पैरों की बदबू दूर होती है। यह न केवल अच्छी खूशबू देता है बल्कि बैक्टीरिया को मारने में भी असरदार है। इसके लिए हल्के गर्म पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की डालकर पैरों को उसमें डुबोकर रखें।
अदरक और सिरके से भी पैरों से बदबू नहीं आती। सिरके मिले पानी से पैर धोएं। अदरक का रस पैरों पर मलकर कुछ देर बाद पैर धो डालें। इससे पैरों से बदबू आना बंद हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button