ऑटोमोबाइल

ये हैं भारत की सबसे हल्की बाइक्स, लंबी दूरी के लिए हैं आपके लिए बेस्ट…

जो लोग रोजाना 50 से 60 किलोमीटर या इससे ज्यादा बाइक चलाते हैं उनके लिए 100cc सीसी से लेकर 125cc तक की बाइक्स बेहतर होती हैं। जबकि ज्यादा माइलेज के लिए 100cc बाइक्स खरीदना किफायती रहता है। अब चूंकि राइड लम्बी होती है ऐसे में हल्की बाइक्स ज्यादा फायदेमंद होती हैं क्योकिं उन्हें हैंडल करना आसान रहता है। इसलिए आज की इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास बाइक्स लेकर आये हैं जिनका वजन कम है।

यामाहा की यह एंट्री लेवल बाइक है जिसका वजन सिर्फ 99kg है। बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 7.5PS की पावर और 8.5Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह इंजन 4 स्पीड गियर से लैस है। बाइक की कीमत 53 हजार रुपये से शुरू होती है। डेली इस्तेमाल के लिए यह बाइक काफी उपयोगी साबित होगी।

एंट्री लेवल सेगमेंट में बजाज की CT100 B काफी पॉपुलर बाइक है। यह अपनी बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जों 7.9PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक का कर्ब वजन 109kg है और दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 33,402 रुपये से शुरू होती है।

हीरो की HF Delux भी भारत में ग्रामीण और छोटे कस्बों में खूब पसंद की जा रही है। वजन में हल्की होने की वजह से इसके हर तरह के रास्तों पर आराम से चलाया जा सकता है। इसका वजन 109 kg है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 38,900 रुपये से शुरू होती है। बाइक में बाइक में 97.2cc का इंजन लगा है जो 6.15kw की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियर है।

यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसका वजन 111 kg है, इसमें 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 7.7bhp पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं। बाइक की कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है। वजन में हल्की होने की वजह से इसे हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है।

होंडा की इस एंट्री लेवल बाइक में बेहतर क्वालिटी नजर आती है। इस बाइक का वजन 111 Kg (Dlx) है। लम्बे रास्तों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे बनाया है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 49,498 रुपये है। बाइक की कीमत थोड़ी सी ज्यादा है। बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 8.31bhp की पावर और 0.09Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इंजन में 4 स्पीड गियर लगे हैं।

Related Articles

Back to top button