फीचर्डराष्ट्रीय

ये है ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 10 बातें हैरान कर देंगी

देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रिकॉर्ड 33 महीने में बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शानदार प्रतिमा का अनावरण किया। दस बिन्दुओं में जानिए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ क्यों है इतनी खास…  ये है 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की 10 बातें हैरान कर देंगी

182 मीटर (597 फुट) ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, इसके बाद चीन की स्प्रिंग बुद्ध मंदिर (153 मीटर) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। जापान की उशिकु दायबुत्सु (120 मीटर) और अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) का नंबर है।

182 मीटर (597 फुट) ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, इसके बाद चीन की स्प्रिंग बुद्ध मंदिर (153 मीटर) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। जापान की उशिकु दायबुत्सु (120 मीटर) और अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) का नंबर है।

Related Articles

Back to top button