ऑटोमोबाइल

ये है 125cc इंजन वाले सबसे स्टाइलिश स्कूटर, कीमत 59 हजार से शुरू

भारत में स्कूटर सेगमेंट ने काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी है। हर जरूरत और वर्ग के लिए कई मॉडल्स आपको आसानी से मिल जायेंगे। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं तीन ऐसे स्कूटर जो अपने 125cc सेगमेंट में बेहद स्टाइलिश हैं। इस धनतेरस अगर आप भी एक ऐसा ही स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर गौर करें…

अपने 125cc स्कूटर सेगमेंट का यह अब तक का सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी स्कूटर है। इसका मॉडर्न डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 124.79cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड OHC इंजन है लगा हैं जो जो7500 Rpm पर 9.4Ps पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टॉर्क देता है। इसमें ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। आराम दायक राइड के लिए इसके फ्रंट में Telescopic Suspension सस्पेंशन और रियर में Gas filled Hydraulic Type Coil Spring Shock Absorber सस्पेंशन दिया गया है। दिल्ली में TVS Ntorq 125 की एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये से शुरू होती है।

Grazia, होंडा का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। यह यूथ को टारगेट करता है। साइज में यह बड़ा नजर आता है और इसकी चौड़ी सीट आरामदायक है। सामान रखने के लिए इसमें काफी जगह है। इंजन की बात करने तो इसमें 124.9cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रॉक SI इंजन है लगा है जो 6500 Rpm पर 8.35Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.54Nm का टॉर्क देता है। इसके फ्रंट में 130mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया (CBS) की सुविधा है। आरामदायक राइड के लिए इसके फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन और रियर में Spring Loaded Hydraulic Type सस्पेंशन दिया गया है। Honda Grazia की एक्स शोरूम कीमत 61,561 रुपये से शुरू होती है।

सुजुकी का बर्गमैन स्ट्रीट एक मेक्सी स्कूटर है, वैसे इस तरह के स्कूटर चाइना-जापान जैसे देशों के खूब देखने को मिलते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 70,312 रुपये है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में 124.3cc का इंजन लगा है जो 8.6 PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर ‘सुजुकी इको परफॉर्मेंस’ टेक्नोलॉजी से भी लैस ही जिससे इसकी परफॉरमेंस और माइलेज बेहतर बनती है। इसके फ्रंट में 130mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया (CBS) की सुविधा है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक यूनिट हैं।

Related Articles

Back to top button