राष्ट्रीय

योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : मोदी

modi-yoga1नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 21 जून न केवल वार्षिक योग दिवस के प्रारंभ का यादगार दिन है, बल्कि यह मानव मन को शांति और सौहार्द का प्रशिक्षण देने के युग की भी शुरुआत है। मोदी ने राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभारंभ के प्रतीक एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को लचीला बनाने की कसरत है, बल्कि यह आंतरिक विकास का मार्ग भी है। योग दिवस पर सफेद कुर्ते में दिखे मोदी ने कहा, “यह शांति और सौहार्द के लिए मानव मन के प्रशिक्षण के नए युग का प्रतीक है।” राजपथ पर योग कार्यक्रम में करीब 37,000 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऐतिहासिक प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए कहा। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “दुनियाभर के लोगों को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। चलिए योग को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने का प्रण लें।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “दुनिया के कुछ हिस्सों में लोग सूर्य की पहली किरण का स्वागत योगाभ्यास से कर चुके हैं। यह विश्वभर में जारी रहेगा।”

Related Articles

Back to top button