अपराधदिल्ली

यौन उत्पीडऩ करने वालों के नाम सरकार करेगी उजागर

goverनई दिल्ली: अभिभावकों, कर्मचारियों और संबंधित लोगों को शीघ्र ही एेसे लोगों के बारे में वेबसाइट पर सूचना मिल जायेगी जो यौन अपराधी हैं अथवा जिनके खिलाफ देश की किसी भी अदालत में यौन अपराध के मामले में आरोप पत्र दायर है। गृह मंत्रालय एेसे सभी लोगों के नाम ऑनलाइन करने जा रही है। गृहमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने विशेष आलेख लिखा है कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध से जुड़े मामलों में जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर हैं, उन लोगों की सूची प्रकाशित कर क्राइम्स एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) परियोजना का विस्तार करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।  उन्होंने ‘देश को सुरक्षित और संरक्षित बनाने के लिए उठाए गए कदम’ नामक आलेख में लिखा है कि वांछित और अतिवांछित अपराधियों की सूची, घोषित अपराधियों की सूची का प्रकाशन, मानव तस्करी और लापता व्यक्तियों पर सूचना, विधिक सेवाओं की सुलभता सीसीटीएनएस के तहत ऑनलाइन पहल का हिस्सा होंगे। अमेरिका में नेशनल सेक्स ऑफेंडर पब्लिक वेबसाइट नामक एेसी ही वेबसाइट है। संबंधित नागरिक न केवल अपने आसपास बल्कि समीप के प्रांतों एवं समुदायों में रह रहे और सक्रिय यौन अपराधियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए वेबसाइट के सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button