अन्तर्राष्ट्रीय

यौन शोषण से बचाएगी नेल पॉलिश

nail polishह्यूस्टन (अमेरिका)। अमेरिका में भारतीय मूल के एक युवक समेत चार स्नातक छात्रों ने एक ऐसी नेल पॉलिश का अविष्कार किया है जो किसी पेय पदार्थ में मौजूद उन मादक पदार्थों का पता लगा सकती है जिनका इस्तेमाल यौन शोषण के मामलों में किया जाता है। नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के चार स्नातक छात्रों ने इस नेल पॉलिश का अविष्कार किया है जो किसी पेय पदार्थ में डेट रेप ड्रग्स (यौन शोषण के मामलों में इस्तेमाल किए जाने वाले मादक पदार्थ) का पता लगा सकती है। अमेरिकी-भारतीय छात्र अंकेश मदान इस दल का हिस्सा हैं जिसने अंडरकवर कलर्स नाम की इस नेल पॉलिश का अविष्कार किया है। नेल पॉलिश के असर की जांच के लिए महिला को अपनी उंगली से पेय पदार्थ को हिलाना होगा। पेय पदार्थ में रोहिप्नोल, जानक्स या जीएचबी (गामा-हाइड्रोक्सीबुटिरिक एसिड) जैसे डेट रेप ड्रग्स के मौजूद होने पर उनके संपर्क में आने पर नेल पॉलिश का रंग बदल जाएगा। अंडरकवर कलर्स के चारों संस्थापकों ने कहा कि वह ऐसे किसी ना किसी इंसान को जानते हैं जो यौन शोषण का शिकार रहा है। मदन ने कहा कि हम अपने समाज में मौजूद बड़ी समस्याओं के बारे में सोच रहे थे और मादक पदार्थों की मदद से किए जाने से यौन अपराध का विषय हमारे सामने आया। उन्होंने कहा कि इसके बाद डेट रेप ड्रग्स का पता लगाने वाली नेल पॉलिश के निर्माण का विचार हमारे मन में आया।

Related Articles

Back to top button