व्यापार

रक्षाबंधन से त्योहारी सीजन शुरू, 400 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद

फरीदाबाद : इसमें कोई शक नहीं कि गत वर्ष जब 8 नवंबर को जब पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा की थी, तब बाजार की हालत बहुत ख़राब हो गई थी.धीरे -धीरे बाजार सम्भलने लगा.नकद की समस्या में थोड़ा सुधार हुआ. अब रक्षा बंधन से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है.जो अच्छी खबर लेकर आया है. राखी के लिए शहरी, ग्रामीण अंचल का परंपरागत बाजार  सजधज कर तैयार हैं. व्यापार संगठन जिले में राखी, मिठाई, उपहार और कपडा बाजार में अनुमानित 300 करोड़ रुपए और सर्राफा बाजार में भी 100 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगा रहे हैं.

अभी-अभी: बांग्लादेश के इस क्रिकेटर को हुई खून की उल्टियाँ हालत गम्भीर…

रक्षाबंधन से त्योहारी सीजन शुरू, 400 करोड़ के बिजनेस की उम्मीदउल्लेखनीय है कि पुराने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के परंपरागत बाजारों में रक्षाबंधन के लिए करीब 30 हजार से अधिक अस्थायी दुकानें लगी हैं.इसमें स्थायी दुकानदारों की गिनती नहीं की गई है.फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि अकेले एनआईटी बाजार में पिछले दो-तीन साल से रक्षाबंधन पर केवल राखी से संबंधित कारोबार 40 से 60 करोड़ रुपए का होता है. इस साल भी इतने की ही उम्मीद है.रक्षाबंधन पर राखी से जुड़ा कपड़ा , मिठाई, उपहार और सर्राफा बाजार में होने वाला व्यापार इस कारोबार से अलग ही रहता है.

पिता की 19 अरब की संपत्ति ठुकराकर बेटी ने की गरीब लड़के से शादी,बोली- पैसा नहीं प्यार चाहिए

बता दें कि भारत-चीनके बीच डोकलाम विवाद का असर रक्षाबंधन त्यौहार पर भी दिखाई दे रहा है. विक्रेताओं ने भी इस साल चाइनीज राखी की खरीदारी बहुत कम की है . इस साल बाजार  में चाइनीज राखी की बिक्री पर 20 से 25 फीसदी का प्रभाव पड़ा है.बच्चों की पसंद वाले राखी बाजार में पूरा कार्टून संसार जीवंत हो उठा है . पॉश मार्केट्स और परंपरागत बाजारों में कार्टून से जुडी राखियों से बाजार भरा पड़ा है.

Related Articles

Back to top button