स्पोर्ट्स
रजनीकांत को लेकर अनोखा है जुनूनः सचिन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/22isl1-1443955376.jpg)
![22isl1-1443955376](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/22isl1-1443955376.jpg)
सचिन की तमिल अभिनेता से इंडियन सुपर लीग के उद्घाटन समारोह में मुलाकात हुई थी।
पूर्व महान दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने ट्वीटर पर रजनीकांत की प्रशंसा करते हुए लिखा कि लोगों में तमिल अभिनेता को लेकर अनोखा ही उत्साह है।
सचिन ने लिखा कि आईएसएल के उद्घाटन समारोह में श्री रजनीकांत को लेकर उत्साह संक्रामक था। मैं सभी टीमों को आईएसएल के लिए बधाई देना चाहता हूं।
खुद रजनीकांत ने टूर्नामेंट से पहले जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में सचिन के साथ बग्गी पर घुमने की तस्वीर भी पोस्ट की।
सचिन और रजनीकांत ने स्टेडियम में मैच से पहले हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
सचिन और रजनीकांत के अलावा बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर और आलिया भट भी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।