स्पोर्ट्स

ट्रेंट बोल्ट के कैच छोड़ने पर सूर्यकुमार यादव ने लिए मजे, बोले- मेरी वाइफ को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिल गया

नई दिल्ली: नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैड को पांच विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा रोहित ने भी 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मैच में सूर्यकुमार को 57 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला, जहां ट्रेंट बोल्ट ने उनका कैच छोड़ दिया। मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार ने बोल्ट से मिले जीवनदान पर कहा कि आज मेरी पत्नी का बर्थडे था और मुंबई इंडियंस के साथी बोल्ट की तरफ से एक बढ़िया गिफ्ट मिला है।

सूर्यकुमार ने यहां अपनी मैच जिताऊ पारी पर कहा कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, बाद में थोड़ी धीमी गति से आई, लेकिन टीम को जीत दिलाकर खुश हूं। उन्होंने कहा, ”मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। मैं नेट्स पर उसी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं और खेल में उसी को दोहराने की कोशिश करता हूं। मैं नेट्स में खुद पर बहुत दबाव डालता हूं। जब मैं नेट्स के बाद ड्रेसिंग रूम में जाता हूं और सोचता हूं कि मैं इससे बेहतर और क्या कर सकता था, तो यह अच्छा होता है।”

मजेदार बात यह है कि इस मैच में आखिरकर बोल्ट ने ही सूर्यकुमार की पारी का अंत किया। भारतीय पारी के 17वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार ने स्लॉग स्वीप लगाना चाहा, लेकिन कीवी गेंदबाज की स्पीड ने उन्हें छकाया और वे बोल्ड हो गए। हालांकि जब सूर्यकुमार आउट हुए तो उसके बाद भारत को 20 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत थी। टीम ने सूर्यकुमार के बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के विकेट जरूर गंवाए, लेकिन आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार को इस जोरदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Back to top button