स्पोर्ट्स

Lucknow से कानपुर तक साइकिल चलाकर दिया हेल्थ व फिटनेस का संदेश

लखनऊ : सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने की मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) ने लखनऊ से कानपुर तक का सफर साइकिल चलाकर किया। उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान (साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष) ने रविवार को लखनऊ से साइकिल चलानी शुरू की। धीरेंद्र सिंह सचान ने माउंटेन बाइक साइकिल चलाकर 72.10 किमी. की दूरी 3 घण्टा 37 मिनट 18 सेकेंड में तय करते हुए कानपुर पहुंचे।

उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सह सचिव व लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र सिंह सचान ने यह दूरी 19.90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से साइकिल चलाकर पूरी की और प्रदेश में नागरिकों से अपील भी की। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह सचान ने आगे कहा कि साइक्लिंग हर उम्र के लड़के, लड़कियों, पुरुष एवं महिलाओं आदि को थोड़ा समय निकालकर जरूर करना चाहिए। यह शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए रामबाण है। इससे प्रदूषण में भी कमी आयेगी। यदि वातावरण में स्वच्छता होगी तो हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे।

Related Articles

Back to top button