व्यापार

रतन टाटा ने अब एक और कंपनी में किया निवेश, रकम का खुलासा नहीं

99346-ratan-tatनई दिल्ली : दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की ओर से नए स्‍टार्ट अप समेत विभिन्‍न कंपनियों में निवेश का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार, रतन टाटा ने अब पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े पोर्टल डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया है। हालांकि उनके निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया।

डॉगस्पॉट डॉट इन के सह-संस्थापक एवं सीईओ राणा अथेय ने कहा कि रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में अघोषित राशि निवेश की है। रोनी स्क्रूवाला ने भी कुछ नए एवं मौजूदा निवेशकों के साथ इस दौर में निवेश किया है। अन्य निवेशकों में अशोक मित्तल, रिशि पर्ती, धीरज जैन और अभिजीत पै शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टाटा द्वारा निवेश हमारी कंपनी में उनके भरोसे का प्रतीक है। भारत में पालतू जानवरों की देखभाल का क्षेत्र तेज बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ई-कॉमर्स फर्मों से लेकर कैब एग्रिगेटर्स तक की स्टार्टअप्स कंपनियों में आक्रामक ढंग से निवेश करते रहे हैं। उन्होंने स्नैपडील, कारयाह, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलाजीज, शियाओमी और ओला जैसी फर्मों में निवेश किया है।

Related Articles

Back to top button