अन्तर्राष्ट्रीय

रसेल की बॉल लगने से डैरेन सैमी का टूटा हाथ

circatजमैका. क्रिकेटर डैरेन सैमी हाथ टूटने की वजह से कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से बाहर हो गए हैं। वे चार हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। तब तक टूर्नामेंट खत्म हो चुका होगा। सैमी सीपीएल में सेंट लूसिया जैक्स के कैप्टन हैं। वे मंगलवार को जमैका तलावाह के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे। उनके बाएं हाथ पर फास्ट बॉलर आंद्रे रसेल की बॉल लग गई थी। इससे उनका हाथ टूट गया था। सीपीएल के निदेशक टॉम मूडी ने कहा, “यह बहुत अफसोस की बात है। सैमी सीपीएल के बड़े नामों में शामिल हैं। वे जैक्स टीम के बेहतरीन कप्तान हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। हमें पता है कि वे लगातार अपनी टीम को इन्स्पायर करते रहेंगे।”सैमी ने इस साल सीपीएल में अपनी अगुवाई में जैक्स टीम को तीन मैचों में जीत दिलाई है। वे 6 इनिंग्स में 124.61 के एवरेज से अब तक 81 रन बना चुके हैं और 6 विकेट भी झटक चुके हैं। सैमी की गैर-मौजूदगी में स्टार बैट्समैन केविन पीटरसन टीम की कमान संभालेंगे। केवल तीन टी-20 मैचों का अनुभव मैच का रोमांरखने वाले किरोन कौटी को टीम में शामिल किया गया है। जिस मैच में सैमी को चोट लगी उसमें सेंट लूसिया जैक्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जैक्स की ओर से केविन पीटरसन ने 83 रन की जोरदार पारी खेली। उन्होंने 57 बॉल में 6 चौके और 4 छक्के गलाए। जवाब में जमैका तलावाह ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी ओर से वाल्टन ने 76, क्रिस गेल ने 64 और क्रिस लिन ने 8 रन की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button