राष्ट्रीयलखनऊ

राजधानी में फिर चरमराई बिजली-व्यवस्था, कई इलाकों की बत्ती गुल

light problemsलखनऊ। यूपी की बिजली-व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा गई है। पिछले दो तक मौसम में बदलाव के चलते यह ठीक थी। गुरुवार की सुबह पटरी से उतर गई। शहर में कई जगह कटौती हुई। विक्टोरिया स्ट्रीट उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने के चलते करीब पांच हजार लोगों के घरों की बत्ती गुल हो गई। इसके अलावा मवइया इलाके में भी बिजली कटौती की गई है। फिलहाल लेसा के अधिकारी तकनीकी खामियों को दूर करने में लगे हैं। गुरुवार की सुबह विक्टोरिया उपकेंद्र में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते अकबरी गेट, खुनखुनजी रोड, कोणेश्वर तिराहा, काली जी बाजार, सोंधी टोला और हिरन पार्क इलाके के घरों में अंधेरा छा गया। लोग परेशान हो उठे। इसकी सूचना लेसा को दी गई। मौके पर पहुंचे लेसा के अधिकारी उपकेंद्र में तकनीकी खामियों को दूर करने में जुट गए हैं। चौक के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। हालांकि, आए दिन हो रहे बिजली कटौती से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। सोंधी टोला निवासी तुषार चंद्रा का कहना है कि इलाके में किसी न किसी बहाने घंटों बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। राजीव सरन ने बताया कि मेंटनेंस के नाम पर पहले रविवार को बिजली सप्लाई रोकी जाती थी। अब तो लोकल फॉल्ट के नाम पर रोजाना कटौती की जाती है। उनका कहना है कि विभाग बिजली के रेट बढ़ाने में कभी देरी नहीं करता। वहीं, जब उनसे फॉल्ट दूर करने की बात की जाए, तो बहाने करते हैं।

Related Articles

Back to top button