टॉप न्यूज़फीचर्ड

राजस्थान अभिलेखागार का बाबू 1 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ acb-udpउदयपुर में शनिवार को राजस्थान अभिलेखागार के कनिष्ठ लिपिक मोहनलाल मूंदडा को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए मूंदड़ा को एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

मूंदडा ने परिवादी से पुश्तैनी मकान के पट्टे की नकल देने की एवज में संविदाकर्मी लक्ष्मीलाल सोनी के जरिए यह रिश्वत मांगी थी. इस दौरान ब्यूरो की टीम नें अभिलेखागार में संविदा पर कार्यरत लक्ष्मीलाल सोनी को और फिर कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ब्यूरो की टीम नें दोनो के घरों पर भी तलाश शुरू कर दी है. टीम की पूछताछ में आरोपियों नें कहा कि रिश्वत की राशि में से एक हिस्सा राजस्थान अभिलेखागार के डायरेक्टर डाॅ.महेन्द्र खडकावत और डिप्टी डायरेक्टर महावीर सिंह को भी जाना था. ऐसे में अब एसीबी की टीम मामलें में इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की लिप्तता की जांच में भी जुट गई हैं.

 

Related Articles

Back to top button