स्पोर्ट्स

राज्यपाल, सीएम और पूर्व सीएम ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई कहा- आज का दिन गर्व का है

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक (जैवलिन थ्रोअर) में स्वर्ण पदक जीतने एवं बजरंग पूनिया द्वारा कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राज्यपाल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में अपना परचम लहराया है। यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कामना की है कि भारत इसी तरह विश्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

टोक्यो ओलंपिक में राज्यपाल के साथ सीएम बघेल ने भी नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को उनकी जीत बधाइयां दी हैं उन्होने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और 65 किलोग्राम वर्ग फ्री-स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।’

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी अपने ट्वीट के जरिए भारत को ओलंपिक में गोल्ड मिलने पर बड़े ही अगल अंदाज में खुशी जाहिर की है। उन्होने कहा कि वाह #NeerajChopra आखिरकार सोने की चिड़िया वाले देश को “गोल्ड” का तौहफा दे दिया। पूरे देश का सीना चौड़ा है, हर भारतीय गौरवान्वित है।’

Related Articles

Back to top button